डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा (Canada) में पंजाब (Punjab) के दो युवकों को 3-3 साल की सजा मिली है।
पंजाबी युवकों को 3-3 साल की सजा
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे (Surrey) शहर में पंजाब के दो युवकों को अदालत ने एक व्यक्ति को जानबूझकर टक्कर मारने, 1.3 किलोमीटर तक घसीटने और फिर शव को सड़क पर फेंककर फरार होने का दोषी मानते हुए 3-3 साल की सजा सुनाई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके साथ ही अदालत ने दोनों पर 3 साल तक गाड़ी चलाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। सजा पूरी होने के बाद दोनों को भारत डिपोर्ट कर दिया जाएगा।घटना 27 जनवरी 2024 को देर रात की है, जब 22 वर्षीय गगनप्रीत सिंह और जगदीप सिंह अपने तीसरे दोस्त के साथ रेड फोर्ड मस्टैंग कार में घूम रहे थे।
व्यक्ति को मारी टक्कर
इस दौरान गगनप्रीत कार चला रहा था और कार मालिक जगदीप आगे की सीट पर बैठा था। इसी दौरान दो गवाहों ने पुलिस को सूचना दी कि यूनिवर्सिटी ड्राइव पर एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा है। 1:41 बजे के आसपास जब गवाहों ने 911 पर कॉल की, उसी समय गगनप्रीत ने उस व्यक्ति को टक्कर मार दी।
1.3 किमी तक घसीटा शव
911 कॉल की रिकॉर्डिंग भी अदालत में पेश की गई, जिसमें गवाह कहता है- “ओह माय गॉड! किसी ने उसे टक्कर मार दी… वो कहां गया?… वो कार के नीचे फंसा हुआ है।” टक्कर लगने के बाद, दोनों आरोपी थोड़ी देर के लिए गाड़ी रोकते हैं और उतरकर गाड़ी के नीचे देखते हैं। उसी वक्त वहां गवाहों की कार और उनके दोस्तों की एक और गाड़ी आ जाती है।
एक गवाह 911 कॉल के दौरान गगनप्रीत से कहता है- तुम्हारी कार के नीचे एक आदमी है। लेकिन इसके बावजूद गगनप्रीत गाड़ी स्टार्ट करता है और वहां से तेजी से निकल जाता है। इसके बाद एक सुनसान गली जाकर गगनप्रीत और जगदीप ने मिलकर शव को जबरन कार से नीचे उतारा। बाद में वे शव को सड़क किनारे छोड़कर वहां से फरार हो गए।