डेली संवाद, शिमला। Viral Video: हिमाचल प्रदेश में इजरायली टूरिस्टों (Israeli Tourists) की ओर से रेव पार्टी करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, ये कुल्लू (Kullu) के कसोल (Kasol) के बताए जा रहे हैं। इसमें इजरायली टूरिस्ट स्मोकिंग और डांस करते नजर आ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश (HP) में हो रही अश्लील डांस पार्टियों पर हाईकोर्ट सख्त हो गया है। एक जनहित याचिका में हिमाचल हाईकोर्ट ने सरकार से जवाबतलबी की है।
केवल कल्चरल पार्टी करने की परमिशन
हाईकोर्ट ने पूछा कि इन अश्लील डांस पार्टियों की परमिशन कौन देता है? इस मामले में एनवायरमेंट प्रोटेक्शन सोसाइटी ने हाई कोर्ट में PIL डाली है, जिस पर अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी। इस मामले में पुलिस ने सफाई दी कि इस तरह की पार्टियां होटलों के अंदर या जंगलों में दिन के समय होती हैं। इनकी परमिशन प्रशासन देता है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि वह केवल कल्चरल पार्टी करने की परमिशन देते हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
अगर कहीं ऐसी पार्टी होती है तो पुलिस को भी जांच के आदेश दिए जाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी विदेशी टूरिस्टों के अश्लील डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कुल्लू के हैं और इनमें इजराइली टूरिस्ट नाच रहे हैं।
पुलिस और प्रशासन ने क्या कहा?
एनवायरमेंट प्रोटेक्शन सोसाइटी ने हाईकोर्ट में PIL डाली: हिमाचल एनवायरमेंट प्रोटेक्शन सोसाइटी ने भी हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) डालकर इस तरह की पार्टियों के आयोजन और नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर की है। याचिका में कहा गया है कि कुल्लू के अलग अलग क्षेत्रों में ऐसी पार्टियों का आयोजन हो रहा है। इन पार्टियों के वीडियो वेबसाइटों पर उपलब्ध है और खुलेआम ड्रग्स की उपलब्धता बताई गई।
HC ने कहा- सरकार बताए, क्या कार्रवाई की: सोसाइटी की याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब तलब कर लिया। हाईकोर्ट ने कहा- सरकार को बताना होगा कि कुल्लू और मंडी जिला में इस तरह की पार्टी के आयोजकों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? ऐसी पार्टी के आयोजकों की संपत्ति जब्त करने को क्या प्रयास किए गए?
DSP बोले- प्रशासन दे रहा अनुमति: इसे लेकर कुल्लू के DSP राजेश कुमार ने बताया कि इस तरह की पार्टियां प्रशासन की अनुमति से होती है। यदि बिना परमिशन के कोई पार्टी होती है तो पुलिस उन पर कार्रवाई करती है। किसी पार्टी में कोई नशा परोसे जाने पर पुलिस कानून के हिसाब से एक्शन लेती है।
होटल संचालक कर रहे आयोजन: DSP ने आगे कहा- इजरायली टूरिस्ट के डांस के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनका आयोजन होटल संचालकों की ओर से अपने एरिया में किया जा रहा है। ये पार्टियां दिन की है। यदि कहीं रात 10 बजे के बाद पार्टी होती है तो पुलिस हाईकोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई करती रहती है।
SDM बोले- ऐसी पार्टी के आयोजन की परमिशन नहीं दी जाती: वहीं, कुल्लू के SDM निशांत ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की ओर से केवल कल्चरल पार्टी के आयोजन की परमिशन दी जाती है। ऐसी पार्टी के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती। उन्होंने बताया कि यदि प्रशासन किसी को पार्टी आयोजन की परमिशन देता है तो पुलिस को भी जांच के आदेश दिए जाते हैं।
सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध
इन वीडियोज के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इनका विरोध हो रहा है। सिद्धार्थ बकारिया नाम के यूजर ने X अकाउंट पर इजरायली के डांस का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- देवभूमि में इजरायलियों को खुलेआम नशे से प्रेरित रेव पार्टियों की अनुमति कैसे दी जा रही है? यह देवभूमि है, नशीले पदार्थों का खेल का मैदान नहीं।
इसी प्रकार अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरेआम स्मोकिंग, अश्लील डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन पर सोशल मीडिया यूजर ‘नग्नता, फूहड़ता, ड्रग्स और अश्लीलता परोसने को लेकर सरकार पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं। कुल्लू के कसोल, जीभी, कलगा, मणिकरण, मलाणा, आदि क्षेत्रों में ऐसे दृश्य आम हो गए हैं। इस तरह की पार्टी जंगलों या फिर अकेले में चल रहे होटल परिसर में हो रही हैं।
विश्व हिंदू परिषद बोला- अश्लीलता स्वीकार नहीं
विश्व हिंदू परिषद के महासचिव तुषार डोगरा ने बताया कि हिमाचल देवभूमि है। यहां सभी का स्वागत है। मगर इस प्रकार की अश्लीलता स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा, यदि यह सब नहीं रोका गया तो विश्व हिंदू परिषद कानूनी कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेगा।