Pakistan Extends Airspace Ban: भारतीय एयरलाइनों पर प्रतिबंध 24 अगस्त तक बढ़ाया, जाने कारण

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Ban on Indian airlines extended till Aug 24

डेली संवाद, नई दिल्ली। Pakistan Extends Airspace Ban: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) ने भारतीय विमानों के लिए अपना एअरस्पेस बंद कर दिया था। हाल ही में पाकिस्तान ने इस बैन को 24 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

पाकिस्तान एअरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) ने इसकी जानकारी दी है। NOTAM (Notice to Airmen) के अनुसार, भारतीय एअरलाइंस के किसी भी नागरिक या सैन्य विमान को पाकिस्तान एअरस्पेस में एंट्री में नहीं मिलेगी। यह आदेश बीती शाम 3:50 बजे से लागू किया गया है।

Indo-Pak War
INDIA- Pakistan

कब तक लागू रहेगा आदेश?

PAA ने नोटिस में जानकारी देते हुए कहा कि यह बैन भारतीय समयानुसार 24 अगस्त 2025 की सुबह 5:19 बजे तक लागू रहेगा। बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे के विमानों के लिए अपने एअरस्पेस बंद कर दिए थे।

पहले भारत ने किा था बैन

भारत सरकार ने 30 अप्रैल को पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने एअरस्पेस बंद करने की घोषणा की थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने एअरस्पेस बंद कर दिए थे। भारत ने 24 जुलाई तक के लिए पाक एअरलाइंस के विमानों पर यह बैन लगाया था, जो अभी तक जारी है।

बताते चले की 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों के तहत 30 अप्रैल को पहली बार प्रतिबंध लगाए जाने के बाद, भारतीय हवाई क्षेत्र भी 24 जुलाई तक सभी पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद है। पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था और दोनों देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को कई बार बढ़ाया जा चुका है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *