डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) के पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है और कई जिलों में सिर्फ बादल छाए रहे जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश की कोई संभावना नहीं
वहीं मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अभी फिलहाल पंजाब (Punjab) में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज और अगले 48 घंटे यानी दो दिन तक राज्य में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। जिससे लोगों को गर्मी में ही रहना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बता दे कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है। पंजाब के सभी जिलों में 20 जुलाई तक मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है और अभी तक कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। हालाँकि, 21 जुलाई से राज्य के कई हिस्सों में मौसम बदलने वाला है।
21 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के साथ लगते कई जिलों में भरी बारिश पड़ने की संभावना जताई जा रही है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ 22 जुलाई को भी स्थिति लगभग ऐसी ही रहने की संभावना है।