डेली संवाद, चंडीगढ़। Bikram Singh Majithia: जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आज मजीठिया की न्यायिक हिरासत समाप्त हो गई है।
2 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
मिली जानकारी के मुताबिक बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो गई है, जिसके चलते उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मजीठिया की न्यायिक हिरासत 2 अगस्त तक बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं, दूसरी तरफ बिक्रम मजीठिया के खिलाफ एसआईटी और विजिलेंस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को चंडीगढ़-दिल्ली स्थित उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इसके साथ ही दिल्ली स्थित सैनिक फॉर्म में भी विजिलेंस की टीम ने रेड की है।
बताया जा रहा है कि यह संपत्ति बिक्रम मजीठिया की बेनामी संपत्तियों की सूची में शामिल है, जिसकी कीमत करीब 150 से 200 करोड़ रुपये आंकी गई है। सूत्रों के अनुसार इन शेल कंपनियों के जरिए नशा तस्करी से जुड़ा पैसा (ड्रग मनी) घुमाया गया था।