डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर की मकसूदा मंडी में दिनदहाड़े फायरिंग हुई है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है।
इधर-उधर भागने लगे लोग
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) की मकसूदा मंडी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक वकील द्वारा वहां फायरिंग कर दी गई। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लग पड़े।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले मंडी के आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान शंटी को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थीं। आशंका जताई जा रही है कि यह फायरिंग की घटना भी उसी विवाद से जुड़ी हो सकती है।
लोगों में डर का माहौल
यह भी बताया जा रहा है कि घटना के समय पुलिस की एक टीम मौके पर ही मौजूद थी और गोली चलने की पूरी वारदात उनके सामने ही हुई। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं लोगों में डर का माहौल भी पैदा हो गया है।