डेली संवाद अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आए दिन गोलीबारी और लूट के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है।
आटा चक्की को बनाया निशाना
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) में सुबह-सुबह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि अमृतसर के वडाली इलाके में स्थित मान आटा चक्की को निशाना बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बता दे कि अमृतसर में 24 घंटों में ये गोलीबारी की दूसरी घटना है। वहीं चक्की मालिक लखविंदर सिंह ने इस घटना का आरोप नशा तस्कर सुखजीत सिंह मिंटू पर लगाया है। उसने कहा कि सुखजीत सिंह पहले भी कई बार हमला कर चुका है।

पुराने झगड़े की रंजिश
चक्की मालिक के मुताबिक एक पुराने झगड़े की पुलिस जांच में CCTV फुटेज लेने से मिंटू उससे रंजिश रखने लगा था। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह लगभग 5 बजे मिंटू अपनी कार में आया और चक्की पर दो फायर करने के बाद मौके से फरार हो गया। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मौके से एक खोल बरामद कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।






