Jalandhar News: होली ट्रिनिटी चर्च में धार्मिक समारोह में शामिल हुए मंत्री हरपाल चीमा

Muskan Dogra
2 Min Read
Finance Minister Harpal Singh Cheema

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने आज कहा कि ईसाई समुदाय अपने शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से सभ्य समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

होली ट्रिनिटी चर्च में डाइसिस ऑफ जालंधर (Jalandhar) के नए बिशप डा. जोस सेबेस्टियन के स्वागत में आयोजित धार्मिक समारोह में शामिल होते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। समाज जितना शिक्षित होगा, उतना ही सभ्य होगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

उन्होंने कहा कि ईसाई समुदाय अपने स्कूलों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय भूमिका निभा रहा है। इसके साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं के प्रसार में भी इसने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।

Finance Minister Harpal Singh Cheema
Finance Minister Harpal Singh Cheema

इस अवसर पर पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के सलाहकार दीपक बाली, जालंधर सुधार ट्रस्ट की चेयरमैन राजविंदर कौर थियाडा, पी.आर.टी.सी. डायरेक्टर राजिंदर सिंह रिहाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर भी उपस्थित थी।

चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार मानवता की सेवा के सिद्धांत पर चलते हुए राज्य के लोगों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान कर रही है। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा आप नेता रोबिन सांपला, एस.डी.एम. आदमपुर विवेक कुमार मोदी, अतिरिक्त कार्यभार अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ग्रामीण विकास) आदि भी उपस्थित थे।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *