डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने केंद्रीय विद्युत तथा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ मुलाकात कर अरावली क्षेत्र में प्रस्तावित विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी परियोजना को लेकर विस्तृत चर्चा की।
नई दिल्ली में हुई मुलाक़ात
राव नरबीर सिंह ने नई दिल्ली में हुई मुलाक़ात के उपरांत जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 10 हजार एकड़ क्षेत्र में विकसित की जाने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना को चार चरणों में विकसित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पहले चरण में 2 हजार 500 एकड़ क्षेत्र में कार्य किया जाएगा, जो जल्द शुरू होगा। यह परियोजना हरित पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगी।






