डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में मान सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है। खबर है कि सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए नायब तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है।
नायब तहसीलदार जसबीर कौर सस्पेंड
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार (Punjab Government) ने फतेहगढ़ चूड़ियां की नायब तहसीलदार जसबीर कौर को सस्पेंड कर दिया है। बता दे कि मान सरकार ने ये कार्रवाई रिश्वत लेते के मामले में की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बता दे कि बीते दिन एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें नायब तहसीलदार जसबीर कौर एक पटवारी से रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रही है जिसपर मान सरकार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जसबीर कौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि निलंबन की अवधि के दौरान जसबीर कौर का मुख्यालय डिप्टी कमिश्नर, फाजिल्का के कार्यालय में रहेगा। डिप्टी कमिश्नर, फाजिल्का उनकी उपस्थिति की रिपोर्ट प्रतिदिन संबंधित विभाग को भेजेंगे।