Online Betting App: ऑनलाइन सट्टेबाजी App पर ED की बड़ी कार्रवाई, Google और Meta को नोटिस जारी

Daily Samvad
3 Min Read
Mahadev-Betting-App

डेली संवाद, नई दिल्ली। Online Betting App Cases: ED notice to Google and Meta- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (Online Betting App Cases) के बढ़ते मामले को लेकर बड़ा कदम उठाया है। ED ने दुनिया की दो सबसे बड़ी दिग्गज कंपनियों गूगल (Google) और मेटा (Meta) को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (Online Betting App Cases) को बढ़ावा क्यों दिया जा रहा है, इसपर पक्ष रखें।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

जानकारी के मुताबिक सट्टेबाजी ऐप (Online Betting App Cases) के मामले में जांच कर रही ईडी ने गूगल (Google) और मेटा (Meta) कंपनियों के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। इस दौरान ईडी दोनों से पूछताछ करेगी।

 

दरअसल ईडी ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (Online Betting App Cases) के मामलों की जांच कर रही है। इससे जुड़े कई वित्तीय अपराध उजागर हो रहे हैं। इन ऐप को गूगल और मेटा जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रमोट किया जाता है, जिसके सिलसिले में ईडी ने अब दोनों कंपनियों को समन भेज दिया है।

यह है मामला?

सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी को पता चला है कि कई ऑनलाइन बेटिंग ऐप हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग में भी शामिल हैं। ईडी की पूछताछ में सामने आया कि गूगल और मेटा जैसे प्लेटफॉर्म पर इन ऐप्स को धड़ल्ले से प्रमोट किया जा रहा है। गूगल और मेटा विज्ञापन के लिए इन ऐप्स को कई स्लॉट्स देते हैं, जिससे न सिर्फ बेटिंग ऐप की लोकप्रियता बढ़ती है बल्कि इनके अवैध कार्यों को भी बल मिलता है।

ईडी ने भेजा समन

ऑनलाइन बेटिंग ऐप का नेटवर्क काफी दूर तक फैला है। ईडी अपनी जांच में सभी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में गूगल और मेटा कंपनियों को भी समन भेजा गया है। बता दें कि प्ले स्टोर और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म गूगल का हिस्सा हैं, तो वहीं मेटा इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *