डेली संवाद, गोरखपुर/लखनऊ। Congress Party Meeting: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली भाजपा (BJP) को हराने की रणनीति में जुटी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) एकजुट ही नहीं हो पा रही है। यही नहीं, कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में आपस में ही मारपीट हो रही है, लात घूंसे चल रहे हैं। हालत यह है कि बैठक में ही एक दूसरे की पिटाई की जा रही है। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) से सामने आया है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर (Gorakhpur) में कांग्रेस कमेटी की पूर्वी जोन की बैठक में रविवार सुबह मारपीट हो गई। देवरिया बाइपास के सत्यम लान में दो पूर्व ब्लाक अध्यक्षों ने जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के ललकारने पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्रीश उपाध्याय, जयगोविंद, महासचिव व अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनोद पांडेय, आलोक शुक्ल और 10 से ज्यादा अज्ञात कांग्रेसियों पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से मारने का आरोप लगाया।
मारपीट से अफरातफरी
बैठक में मारपीट से अफरातफरी मच गई। सूचना पर रामगढ़ताल थाने की पुलिस भी पहुंच गई। उरुवा के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी और गोला के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी को चोट लगी है। सच्चिदानंद तिवारी एफआरआर दर्ज कराने के लिए रामगढ़ताल थाने पहुंचे हैं। जयप्रकाश तिवारी के जिला अस्पताल में भर्ती होने की खबर है।
उरुवा ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि रविवार को मैं, गोला ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी, सुखराम यादव, जीतबंधन प्रसाद आदि के साथ सत्यम लान पहुंचे। मुझे कुछ दिनों पहले छह वर्ष के लिए पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था। मैं लगातार पार्टी के लिए संघर्ष करता रहा। जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के इशारे में ऐसा किया गया।
लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला
इस संबंध में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय के सामने अपना पक्ष रखना चाह रहा था। हम लोग जैसे ही सत्यम लान के अंदर पहुंचकर मंच की ओर बढ़े, पहले से ही लाठी-डंडा और धारदार हथियार के साथ मौजूद श्रीश उपाध्याय, जयगोविदं, विनोद पांडेय, आलोक शुक्ल आदि ने रोकना शुरू कर दिया। हम आगे बढ़ने लगे तो जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने सभी को ललकारा कि इनको पीटकर बाहर भगाओ।
इसके बाद सभी ने पिटाई शुरू कर दी। उस समय कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल भी थे लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। सभी ने मिलकर बाहर कर दिया। मैंने 112 नंबर डायल कर पुलिस बुलाई।
कार्यालय में मुझे पीटा गया
सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि घटना के कुछ ही देर बाद अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ सत्यम लान पहुंचे। मैंने उनसे मिलकर पत्रक सौंपा और खुद के साथ हुई घटना की जानकारी दी।
बताया कि तकरीबन एक सप्ताह पहले भी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में मुझे पीटा गया था। इसके बाद बिना अधिकारी पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया था। सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कंधे पर हाथ रखकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक
कांग्रेस के पूर्वी जोन में 12 जिले हैं। यहां संगठन को मजबूत करने, भाजपा के खिलाफ चुनाव में लड़ाई लड़ने आदि का गुर सिखाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, सुप्रिया श्रीनेत आदि की मौजूदगी में सत्यम लान में बैठक हो रही है।
11 जिलों के तकरीबन चार सौ जिला व शहर अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, ब्लाक प्रभारी सचिव, जिले के पांच-पांच प्रमुख वक्ता व प्रवक्ता, कार्यालय प्रभारी व जिला कांग्रेस कंट्रोल रूम के प्रभारी हिस्सा ले रहे हैं।