OPAS Seal- XVII: पंजाब में शराब और नशा तस्करों पर नज़र रखने के लिए एंट्री/ एग्जिट प्वाइंट सील, 10 काबू

Daily Samvad
4 Min Read
Arrested
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। OPAS Seal- XVII: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए शुरू की गई मुहिम ‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ के अंतर्गत पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने रविवार को सरहदी राज्य पंजाब में दाखि़ल होने या बाहर जाने वाले सभी वाहनों की चैकिंग करने के लिए एक विशेष आपरेशन ‘ओपीऐस सील-XVII: चलाया, जिससे नशीले पदार्थों और शराब की तस्करी पर नज़र रखी जा सके।

DGP Gaurav Yadav Punjab
DGP Gaurav Yadav Punjab

सीलिंग प्वाइंटों पर मज़बूत ‘नाके’ लगाए

डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) के आदेशों पर सभी जिलों में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही समय चलाए गए इस आपरेशन के दौरान सरहदी जिलों के सभी एसएसपीज़ को सरहदी जिलों के रणनीतिक स्थानों पर सांझे नाके लगाने और गज़टिड अधिकारियों/एसएचओज़ की निगरानी में सीलिंग प्वाइंटों पर मज़बूत ‘नाके’ लगाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में स्टाफ लगाने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

इस सम्बन्धी विवरण सांझा करते हुये विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि इंस्पैक्टरों/ डीएसपीज़ की निगरानी में 10 जिलों के कम से कम 92 एंट्री/ एग्जिट प्वाइंटों पर 700 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की शमूलियत के साथ सुयोग्य तालमेल वाले मज़बूत नाके लगाए गए, जो चार सरहदी राज्यों और यूटी चंडीगढ़ के साथ सरहदें सांझी करते हैं।

Punjab Police seals 92 inter-state entry/exit points
Punjab Police seals entry/exit points

2380 वाहनों की जांच की

बताने योग्य है कि 10 अंतर- राज्य़ीय सरहदी जिलों में पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रूपनगर, एसएएस नगर, पटियाला, संगरूर, मानसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में दाखि़ल होने/ बाहर जाने वाले 2380 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 208 के चालान किये गए और तीन को ज़ब्त किया गया। पुलिस टीमों ने इस कार्यवाही के दौरान 9 एफआईआर भी दर्ज की और 10 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है।

15 किलोग्राम भुक्की बरामद

इसके इलावा पुलिस टीमों ने 141वें दिन नशों के विरुद्ध अपनी घेराबन्दी और खोज मुहिम (कासो) जारी रखी और रविवार को 401 स्थानों पर छापेमारी की है, जिस दौरान राज्य भर में 75 ऐफआईआरज़ दर्ज करने के बाद 110 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया गया। इससे 141 दिनों के अंदर गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 22,764 हो गई है।

विशेष डीजीपी ने कहा कि छापों के नतीजे के तौर पर गिरफ़्तार किये गए नशा तस्करों के कब्ज़े में से 1.4 किलोग्राम हेरोइन और 15 किलोग्राम भुक्की बरामद की गई है।

438 शक्की व्यक्तियों की जांच की

उन्होंने आगे बताया कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान 87 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी में 1300 से अधिक पुलिस कर्मचारियों के सम्मिलन वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 438 शक्की व्यक्तियों की जांच भी की।उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने एक व्यापक रणनीति तैयार की है और ऐसे आपरेशन राज्य में से नशो की बुराई के ख़ात्मे तक जारी रहेंगे।

स्पैशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – इनफोरसमैंट, डी-एडिकशन और प्रीवैंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस ने इस रणनीति के हिस्से के तौर पर 57 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास का इलाज लेने के लिए राज़ी किया है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *