Fauja Singh: दुनिया के सबसे उम्रदराज 114 साल के एथलीट फौजा सिंह पंचतत्व में विलीन

Daily Samvad
2 Min Read
Fauja Singh Funeral Today in Punjab

डेली संवाद, जालंधर। Fauja Singh Funeral Today in Jalandhar Punjab: दुनिया के सबसे उम्रदराज 114 साल के एथलीट फौजा सिंह (Fauja Singh ) पंचतत्व में विलीन हो गए। पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) स्थित उनके पैतृक गांव ब्यास पिंड (Beas) में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके बेटों ने उन्हें मुखाग्नि दी।

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया

जालंधर (Jalandhar) के ब्यास (Beas) पिंड स्थित उनके आवास पर सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जिसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गई। इसके बाद गांव के श्मशान घाट पर संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया समेत कई नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी परिवार को शोक संदेश भेजा गया।

Fauja Singh hit and Run case in Jalandhar
Fauja Singh hit and Run case in Jalandhar

114 साल की उम्र के एथलीट फौजा सिंह

आपको बता दें कि 114 साल की उम्र के एथलीट फौजा सिंह (Fauja Singh) को उनके घर से 120 मीटर की दूरी पर हाईवे क्रॉस करते हुए फॉर्च्यूनर सवार NRI अमृतपाल सिंह ढिल्लों (27) ने टक्कर मार दी थी। इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

जालंधर देहात पुलिस ने मामले में एक्सीडेंट के 30 घंटे बाद भोगपुर के पास से फॉर्च्यूनर (PB20C-7100) और कपूरथला के रहने वाले NRI अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।

Bhagwant Mann CM Punjab
Bhagwant Mann CM Punjab

देश का नाम ऊंचा किया

संस्कार में पहुंचे सीएम भगवंत मान (Bhagwant Singh Mann) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- सरदार फौजा सिंह (Fauja Singh), जिन्होंने बहुत सी मैराथन जीतीं, देश का नाम ऊंचा किया है। आज बड़ा दुखदायी है। बहुत सी हस्तियां आई हैं। इससे पता चलता है कि वह लोगों के कितने प्रिय थे।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *