डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update News: मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब (Punjab) में बारिश को लेकर आज यलो अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। जुलाई की शुरुआत से ही राज्य में मानसून कम होता दिख रहा है। बीते 24 घंटों में राज्य में छुटपुट बारिश देखने को मिली। जिसके बाद राज्य के अधिकतम औसतन तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब (Punjab) का तापमान सामान्य के करीब पहुंच गया है। वहीं, राज्य का सर्वाधिक तापमान लुधियाना (Ludhiana) में दर्ज किया गया, जो 35.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा अमृतसर (Amritsar) के तापमान में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके बाद तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया।
शहरों का तापमान
इसके अलावा पटियाला में तापमान 34.5 डिग्री, पठानकोट में 35.5 डिग्री, बठिंडा में 34.4 डिग्री, फरीदकोट में 34 डिग्री और गुरदासपुर में 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, शनिवार शाम 5.30 बजे तक फिरोजपुर में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य पंजाब सूखा रहा।