डेली संवाद, देहरादून। Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के दौरान हुए हेलीकाप्टर हादसे की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि बीते 8 मई को गंगनानी के पास हेलीकाप्टर हादसा इमरजेंसी लैंडिंग के प्रयास के दौरान ही हुआ था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
यह खुलासा वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी प्राथमिक जांच रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पायलट ने गंगनानी के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Gangotri National Highway) पर उतरने का प्रयास किया।
फाइबर केबल से उलझा
लैंडिंग के दौरान हेली का मुख्य रोटर ब्लेड सड़क के समांतर ऊपर गुजर रही फाइबर केबल से उलझ गया, जिसके बाद यह सड़क से नीचे 250 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
पायलट समेत छह यात्रियों की मौत
हादसे में पायलट समेत छह यात्रियों की मौत हो गयी। वहीं, एक यात्री गंभीर रुप से घायल हो गया था। हादसे में हेलीकाप्टर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।