America News: अमेरिका में 8 पंजाबी युवक गिरफ्तार, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में FBI, उम्रकैद की होगी सजा!

Muskan Dogra
2 Min Read
America News

डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिका में पुलिस और FBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 पंजाबी युवकों को गिरफ्तार किया है।

8 पंजाबी युवक गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) के सैन जोआक्विन काउंटी में पुलिस ने 8 पंजाबी युवकों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान पवित्तर सिंह, दिलप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह, गुरताज सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल सिंह, अर्शप्रीत सिंह और मनप्रीत रंधावा है।

America News
America News

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया

इन पर एक स्थानीय व्यक्ति का अपहरण कर उसे नग्न करके घंटों तक टॉर्चर करने और फिर पैसे ऐंठने का आरोप है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, यह सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि भारत में भी हत्या और हथियारों के मामलों में शामिल है। इनके गिरोह का सरगना पवित्तर सिंह है, जो पंजाब के बटाला में हत्या समेत कई मामलों में भारत में भी वांछित है।

America
America

पुलिस ने बताया कि इस गैंग पर अपहरण, फिरौती वसूलने, टॉर्चर, अवैध हथियार रखने, गवाहों को धमकाने, ट्रक हाईजैकिंग, हथियार और ड्रग्स की तस्करी और भारत में राजनीतिक हिंसा जैसे गंभीर आरोप हैं। FBI ने कहा कि छह आरोपियों को इमीग्रेशन विभाग ने अलग से हिरासत में लिया है।

उम्रकैद की होगी सजा

Arrested
Arrested

अब FBI भारत और कनाडा (Canada) के साथ मिलकर आगे की कानूनी कार्रवाई और संभावित प्रत्यर्पण (एक्स्ट्राडिशन) की तैयारी कर रही है। काउंटी डिस्ट्रीक्ट अटॉर्नी रॉन फ्रेटस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी आठ आरोपियों पर गैंग से जुड़े गंभीर आरोप लगे हैं और इन्हें उम्रकैद हो सकती है, बिना जमानत के।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *