डेली संवाद, बांग्लादेश। Bangladesh Plane Crash: आज बांग्लादेश (Bangladesh) की वायुसेना का ट्रेनर विमान ढाका (Dhaka) के एक स्कूल पर जा गिरा। इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हो गए है।
19 लोगों की मौत
बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Dhaka) में बांग्लादेश (Bangladesh) वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट F-7 BJI उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस में जा टकराया। इस बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं AP की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया
वहीं 164 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए है। मरने वालों में 16 छात्र, 2 टीचर और 1 पायलट शामिल है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय स्कूल में क्लासेस चल रही थीं और सैकड़ों छात्र वहां मौजूद थे।
एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा
घायलों को हाथ ठेले पर अस्पताल ले जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। कई घायल बच्चों को हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे को लेकर बांग्लादेश सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
चीन में बना है F-7BGI फाइटर जेट
बता दे कि F-7BGI बांग्लादेश एयरफोर्स (BAF) का मल्टीरोल फाइटर जेट है। यह चीन के चेंगदू J-7 फाइटर का एडवांस वर्जन है, जिसे सोवियत यूनियन के MiG-21 की तर्ज पर बनाया गया था। BAF ने 2011 से 2013 के बीच यह फाइटर खरीदा था।
अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा “इस विमान हादसे में वायुसेना के सदस्य, माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के छात्र, अभिभावक, शिक्षक और कर्मचारी सहित जिन लोगों को नुकसान हुआ है, वह अपूरणीय है। यह देश के लिए एक बेहद दुखद क्षण है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’