डेली संवाद, बांग्लादेश। Bangladesh Plane Crash: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट F-7 BJI स्कूल और कॉलेज के कैंपस से टकरा गया है।
एक व्यक्ति की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में बांग्लादेश वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट F-7 BJI उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस में जा टकराया। इस हादसे में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं की गई है कि वह फुटेज उसी हादसे का है या नहीं। हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक सीनियर अधिकारी ने हादसे की पुष्टि की है।
A training aircraft has crashed in Uttara, #Dhaka. The incident occurred this afternoon (Monday) in the Milestone College area of Uttara.
According to the Inter-Services Public Relations (ISPR), a Bangladesh Air Force F-7 BGI training aircraft crashed in Uttara. The aircraft… pic.twitter.com/DeivlfQI7o
— Basherkella – বাঁশেরকেল্লা (@basherkella) July 21, 2025
इस भयानक हादसे से इलाके में दहशत फैल गई है। बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टोरेट के हवाले से बताया कि जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से स्कूल परिसर में भारी नुकसान हुआ।
वहीं घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया, लेकिन अभी तक हताहतों की सटीक संख्या का पता नहीं चल सका। मौजूदा जानकारी के अनुसार, कम से कम एक शख्स की मौत हुई है। आशंका है कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हो सकती है।
Exclusive‼️
🚨 A f-7 trainer aircraft of Bangladesh Air Force has been reportedly crashed over Milestone College in capital Dhaka.
🔸
Many wounded students and civilians are being admitted into several hospitals.@Iyervval @Chellaney @Sanjay_Dixit @ANI @NIA_India @ShivAroor pic.twitter.com/t8BmZ1hL1y
— BANGLADESH CRISIS
(@BDcrisis) July 21, 2025