Bangladesh Plane Crash: स्कूल पर गिरा एयरफोर्स का विमान, कई लोगों की मौत की आशंका

Muskan Dogra
3 Min Read
Bangladesh Plane Crash

डेली संवाद, बांग्लादेश। Bangladesh Plane Crash: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट F-7 BJI स्कूल और कॉलेज के कैंपस से टकरा गया है।

एक व्यक्ति की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में बांग्लादेश वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट F-7 BJI उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस में जा टकराया। इस हादसे में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई है।

Bangladesh Plane Crash
Bangladesh Plane Crash

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं की गई है कि वह फुटेज उसी हादसे का है या नहीं। हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक सीनियर अधिकारी ने हादसे की पुष्टि की है।

इस भयानक हादसे से इलाके में दहशत फैल गई है। बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टोरेट के हवाले से बताया कि जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से स्कूल परिसर में भारी नुकसान हुआ।

Bangladesh Plane Crash
Bangladesh Plane Crash

वहीं घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया, लेकिन अभी तक हताहतों की सटीक संख्या का पता नहीं चल सका। मौजूदा जानकारी के अनुसार, कम से कम एक शख्स की मौत हुई है। आशंका है कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हो सकती है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *