Punjab News: ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से की भेंट

Daily Samvad
3 Min Read
British Deputy High Commissioner Caroline Rowat meets CM Mann

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने कपड़ा उद्योग, बागवानी, शिक्षा, खेल सामग्री, लाइट इंजीनियरिंग, साइकिल निर्माण, रक्षा और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में ब्रिटेन के साथ मजबूत संबंध स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

British Deputy High Commissioner Caroline Rowat meets Chief Minister
British Deputy High Commissioner Caroline Rowat meets Chief Minister

हाई कमिश्नर कैरोलिन रोवैट ने मुख्यमंत्री से भेंट की

ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर कैरोलिन रोवैट (Caroline Rowat) ने आज मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। इस दौरान पंजाब और ब्रिटेन के पुराने संबंधों का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में पंजाबी समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उपरोक्त क्षेत्रों के विकास को लेकर व्यापक समझौतों के महत्त्व को रेखांकित किया और पंजाब एवं ब्रिटेन की सरकारों के बीच एक संरचित संवाद प्रणाली विकसित करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रणाली दोनों पक्षों के बीच ज्ञान और कौशल के आदान-प्रदान को और अधिक सहज बनाएगी जिससे विकास और समृद्धि को बल मिलेगा।

Fraud Travel Agent
Fraud Travel Agent

धोखेबाज वीज़ा एजेंट युवाओं का शोषण करते

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब और ब्रिटेन के बीच विशेषकर सहयोग वाले क्षेत्रों में साझेदारी की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि निरंतर संवाद दोनों पक्षों के लिए लाभदायक रहेगा।

एक अन्य महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि धोखेबाज वीज़ा एजेंट युवाओं का शोषण करते हैं जो उन्हें सुनहरे सपने दिखाकर अपने जाल में फंसा लेते हैं। उन्होंने कहा कि ये एजेंट झूठे वादे करते हैं और गैर-कानूनी साधनों का उपयोग करते हैं, जिससे कई परिवार आर्थिक और भावनात्मक संकट का सामना करते हैं।

‘वीज़ा फ्रॉड से बचाव’

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एजेंट अक्सर सब्ज़बाग दिखाकर झूठा भरोसा देते हैं, जिससे अंततः युवाओं पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है। मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश हाई कमिशन की ‘वीज़ा फ्रॉड से बचाव’ मुहिम और इसके व्हाट्सएप चैटबॉट की शुरुआत की सराहना की, जो UK के लिए सुरक्षित और वैध मार्गों की जानकारी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह पहल लोगों को सही मार्गदर्शन देकर सीधे पहुंच उपलब्ध कराती है और उनके भविष्य को सुरक्षित करने में मददगार है।

बैठक के दौरान ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर कैरोलिन रोवैट ने भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा नशे की समस्या पर सख्ती से कार्रवाई करने की प्रशंसा की। उन्होंने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई ठोस पहलों की भी सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत और यू.के. के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता पंजाब और ब्रिटेन, दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *