Punjab News: कैबिनेट सब-कमेटी द्वारा नगर निगमों की मुलाज़िम यूनियनों के साथ मीटिंग

Daily Samvad
3 Min Read
Cabinet sub-committee holds meeting with employee unions of municipal corporations
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Govt) के मुलाजिमों के मुद्दों को हल करने के लिए बनाई गई कैबिनेट सब-कमेटी द्वारा आज नगर निगमों की मुलाज़िम यूनियनों के साथ मीटिंगें की गई, जिसमें उनकी माँगों और मुद्दों के बारे व्यापक विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर कैबिनेट सब-कमेटी ने स्थानीय निकाय विभाग को मुलाजिमों की जायज़ माँगों को जल्दी से जल्दी हल करने के लिए व्यावहारिक हल पेश करने में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।

Harpal Singh Cheema
Harpal Singh Cheema

इस मीटिंग में ये रहे मौजूद

मीटिंग की अध्यक्षता वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema), जो कैबिनेट सब-कमेटी के चेयरमैन भी हैं, ने की। उनके साथ स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह, पूर्व मंत्री और होशियारपुर के विधायक ब्रम शंकर जिम्पा, पूर्व मंत्री और करतारपुर के विधायक बलकार सिंह भी उपस्थित थे। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव स्थानीय निकाय तेजवीर सिंह और नगर निगम होशियारपुर के कमिश्नर ज्योति बाला मट्टू भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया

पंजाब सफ़ाई मज़दूर फेडरेशन और म्यूंसीपल मुलाज़िम एक्शन कमेटी पंजाब के प्रतिनिधियों ने सैशन के दौरान अपनी माँगें पेश की। वित्त मंत्री चीमा द्वारा स्थानीय निकाय विभाग से पिछली मीटिंग के बाद यूनियनों के मुद्दों को हल करने की दिशा में हुई प्रगति के बारे जानकारी ली गई। उन्होंने यूनियन नेताओं को विश्वास दिलाया कि पंजाब सरकार द्वारा उनकी माँगों के प्रति हमदर्दी से विचार किया जा रहा है और जायज माँगों को जल्दी हल करने का भरोसा दिया।

सरकार नगर निगमों के मुलाजिमों की भलाई को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने नगर निगमों के मुलाजिमों की भलाई को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है और उनकी माँगों और मसलों को समय पर हल करने के लिए वचनबद्ध है।

इन मीटिंगों के दौरान म्यूंसीपल मुलाज़िम एक्शन कमेटी पंजाब की नुमायंदगी रमेश कुमार (संयोजक), कुलवंत सिंह सैनी (सरप्रस्त), गोपाल थापर (सह-संयोजक), और अशोक तारवान (सह-संयोजक) ने की। पंजाब सफ़ाई मज़दूर फेडरेशन की नुमायंदगी नरेश कुमार (प्रधान), जुगिन्दरपाल (उप प्रधान), गोपाल कृष्ण (चेयरमैन), राकेश और राज हंस ने की।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *