डेली संवाद, चंडीगढ़। Rain Alert In Punjab: पंजाब (Punjab) में इस समय भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने इस संबंध में नया अलर्ट जारी किया है। 20 जुलाई की रात से पंजाब के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। यह क्रम अगले 3 दिनों तक जारी रहेगा।
21 से 23 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी
वहीं मौसम विभाग (IMD) ने 21 से 23 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 21 जुलाई को चंडीगढ़, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, एसएएस नगर और रूपनगर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में भी बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया
इसके साथ ही चंडीगढ़ में 1.1 मिमी, अमृतसर में 13.2 मिमी, लुधियाना में 0.6 मिमी, पटियाला में 0.2 मिमी, एसबीएस नगर में 1.2 मिमी, फिरोजपुर में 2.5 मिमी, मोगा और रोपड़ में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों में मानसून अपने चरम पर है।
स्काईमेट वेदर के अनुसार, 21 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलेगा और सोमवार को पूरे दिल्ली-एनसीआर यानी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश होगी। कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।