डेली संवाद, तरनतारन। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस और एक सुपारी शूटर के बीच मुठभेड़ हो गई है जिसमें शूटर घायल हो गया है।
पुलिस और सुपारी शूटर के बीच मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक तरनतारन (Tarn Taran) के भुल्लर गांव के पास पुलिस और एक सुपारी शूटर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से शूटर घायल हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करवाया है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया
गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा हरिके का गुर्गा बताया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार गैंगस्टर के साथी के पास से एक 32 बोर की पिस्तौल बरामद की है। वहीं आरोपी की पहचान गुरलाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गाँव राजोके, तरनतारन के रूप में हुई है।

पुलिस को मिली थी सूचना
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश रंगदारी न देने पर लोगों को डराने के लिए फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ से सूचना मिली कि विदेश में बैठे आतंकवादी लखबीर सिंह के इशारे पर फिरौती मांगने का काम करने वाला एक आरोपी इलाके में घूम रहा है।
इसके बाद पुलिस ने भुल्लर नहर गांव के पास नाका लगाया तो मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को रुकने का इशारा किया गया, जिसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना शुरू कर दी। इस बीच, पुलिस की जवाबी फायरिंग में सुपारी शूटर पैर में गोली लगने से घायल हो गया।






