DIPS News: डिप्स स्कूल में ‘फैंटेसी वर्ल्ड’ शो ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया

Daily Samvad
2 Min Read
'Fantasy World' show mesmerized everyone at Dips School

डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: डिप्स स्कूल बेगोवाल के प्री-विंग के छात्रों ने “काल्पनिक दुनिया” विषय पर आधारित अपने वार्षिक कक्षा शो के साथ परियों की कहानियों और कल्पना के जादू को मंच पर जीवंत कर दिया। नन्हे विद्यार्थियों ने अपने जीवंत प्रदर्शन और रचनात्मक अभिव्यक्तियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

परियों की कहानियों और कल्पना के जादू को मंच पर जीवंत कर दिया

यह कार्यक्रम स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री दीप्ति कौशल के गतिशील नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और शो को सफल बनाने में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए पूरे स्टाफ को हार्दिक धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया

सुश्री दीप्ति कौशल ने डिप्स श्रृंखला की अध्यक्षा श्रीमती जसविंदर कौर; मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री रमणीक सिंह; मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री मोनिका मल्होत्रा; और निदेशक कर्नल पीयूष जायसवाल के प्रति उनके निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

यद्यपि वे इस कार्यक्रम में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सके, फिर भी उनके प्रोत्साहन और नेतृत्व का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत बेगोवाल की पार्षद सुश्री मनप्रीत कौर हुंदल भी उपस्थित थीं, जिन्होंने युवा कलाकारों द्वारा प्रदर्शित आत्मविश्वास और रचनात्मकता की सराहना की।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *