डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में मान सरकार ने किसानों के लिए बड़ा कदम उठाया है जिससे उनको काफी फायदा होगा।
21 दिनों के अंदर जारी होगा “लेटर ऑफ इंटेंट”
मिली जानकारी के मुताबिक लैंड पूलिंग नीति (Land Pooling Policy) को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया गया है। नई नीति के तहत किसानों की सहमति मिलने के 21 दिनों के भीतर उन्हें “लेटर ऑफ इंटेंट” (Letter of Intent) जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया
इसके साथ ही, जब तक जमीन पर विकास कार्य शुरू नहीं होते, किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपए सालाना एडवांस भुगतान दिया जाएगा। विकास कार्य शुरू होने तक किसान अपनी ज़मीन पर खेती जारी रख सकेंगे और इसका पूरा लाभ भी उठा सकेंगे।
किसानों को मिलेगा लाभ
इसके साथ ही विकास कार्य शुरू होने पर यह राशि 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख प्रति एकड़ कर दी जाएगी। इस अवधि में किसान अपनी जमीन पर खेती जारी रख सकेंगे और खेती से होने वाला पूरा लाभ उन्हीं को मिलेगा।






