डेली संवाद, नई दिल्ली। WhatsApp: आज के डिजिटल युग में, व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग ऐप संचार का आधार बन गए हैं। ये हमें कहीं भी, किसी से भी, बिना किसी खर्चे के जुड़ने की सुविधा देते हैं। व्हाट्सप्प (WhatsApp) का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इस ऐप में एक के बाद एक नए फीचर्स (New Feature) ऐड कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इस ऐप के अंदर कुछ कमाल के फीचर्स भी जोड़े हैं जिससे प्राइवेसी काफी बढ़ गई है।
इस हिडन सेटिंग को On करके डिलीट मैसेज को पढ़ सकते
मौजूदा समय में यह ऐप कम्युनिकेशन के लिए एक बेहतर विकल्प बन गया है। मजबूत प्राइवेसी फीचर्स की वजह से ही आज लोग इस ऐप को इतना पसंद करते हैं। हालांकि, ऐप के कुछ फीचर्स कभी-कभी कुछ यूजर्स को परेशान भी करते हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया
इन्हीं में से एक है कंपनी द्वारा पेश किया गया Delete for Everyone फीचर, जिसकी मदद से आप अपना मैसेज दूसरे व्यक्ति को भेजने के बाद भी डिलीट कर सकते हैं। कुछ लोग कभी-कभी किसी को परेशान करने के लिए भी मैसेज भेजने के बाद डिलीट कर देते हैं। ऐसे में बार-बार पूछने पर भी वो यह नहीं बताते कि उन्होंने क्या डिलीट किया है। ऐसे में आप फोन के ही एक हिडन सेटिंग को ऑन करके इन डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं।
कैसे देखें WhatsApp पर डिलीट मैसेज?
दरअसल, कुछ समय पहले गूगल ने ‘नोटिफिकेशन हिस्ट्री’ (Notification History) नाम से एक शानदार फीचर पेश किया था, जिसकी मदद से आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री देख सकते हैं, आपको कौन-सा मैसेज कब और किस प्लेटफॉर्म से मिला इसे ऑन करके आप जान सकते हैं।
इस फीचर का इस्तेमाल करके आप डिलीट हुए मैसेज भी पढ़ सकते हैं। हालांकि कभी-कभी यह फीचर ठीक से काम नहीं करता, लेकिन ज्यादातर मामलों में यह डिलीट हुए मैसेज को नोटिफिकेशन में दिखा देता है। आइए जानते हैं कि आप इसे कैसे ऑन कर सकते हैं।
ये सेटिंग्स करें ऑन?
- इसके लिए सबसे पहले तो अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- अब आपको नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन में जाना है।
- इधर आपको थोड़ा स्क्रॉल करने पर ‘नोटिफिकेशन हिस्ट्री’ का ऑप्शन दिख जाएगा।
- अब इस ‘नोटिफिकेशन हिस्ट्री’ को ऑन कर लें।
- इतना करते ही आप 24 घंटे तक WhatsApp के डिलीट मैसेज भी देख पाएंगे।