डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather News Update: देश में सक्रिय मानसून के दौरान पंजाब (Punjab) में भी अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब (Punjab) में अगले दो दिन (21 और 22 जुलाई) बारिश तेज हो सकती है। आज राज्य में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन कुछ जगहों को छोड़कर ज़्यादा बारिश नहीं हुई, लेकिन बादल छाए रहने से तापमान थोड़ा गिरा। रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में सुबह 9 बजे तक ओरेंज फ्लैश अलर्ट जारी किया है। जबकि जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मोहाली में सुबह से बारिश देखने को मिल रही है।

किन जिलों में तेज बारिश होगी
मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार, पंजाब के 12 जिलों में भारी से मध्यम बारिश हो सकती है। होशियारपुर, पठानकोट, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली और रूपनगर में 12 सेमी या ज्यादा यानी भारी बारिश हो सकती है।

वहीं अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना और पटियाला मध्यम बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि इन दो दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।






