Jalandhar News: जालंधर में जेडी कम्युनिकेशन में लांच हुआ Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7

Daily Samvad
2 Min Read
Mobile Shops Model Town Jalandhar

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Samsung Galaxy Z Fold 7 Launched in Jalandhar – सैमसंग ने अपना नया सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 7 (Samsung Galaxy Z Fold 7) और गैलेक्सी फ्लिप 7 ( Galaxy Z Flip 7) जेडी कम्युनिकेशन (JD Communication) मॉडल टाउन में लांच किया। मार्किट के अध्यक्ष जेडी कम्युनिकेशन के मालिक राजीव दुग्गल ने कहा कि फोल्ड 7 बहुत ही स्लिम और लाइट वेट है। इसका वजन सिर्फ 215 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया

जालंधर (Jalandhar) के राजीव दुग्गल ने बताया कि सैमसंग के इन नए फोनों में सभी नईं टैक्नोलॉजी है। इनमें बहुत ही बेहतरीन फंक्शन दिए गए है जो किसी दूसरी कंपनी के मोबाइल में नहीं मिलेगी। इसमे एआई की बहुत अच्छी टेक्नोलॉजी मिलेगी और साथ में जेमिनी लाइव भी है।

Mobile Shops Model Town
Mobile Shops Model Town

युवा पीढ़ी में बहुत ही क्रेज

दुग्गल ने बताया कि इस फोन का युवा पीढ़ी में बहुत ही क्रेज देखने को मिला। फोन की लॉन्चिंग में प्रेसिडेंट राजीव दुग्गल के साथ सैमसंग कंपनी से जेड एम सुखविंदर सिंह, ज़ेड एस एम दीपक डोगरा, मुनीश वर्मा, सैमसंग कम्पनी परमोटर शिवाली और सनी बहल ने केक काटा।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *