Weather Rainfall Update: हिमाचल और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश से मची तबाही

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Weather Rainfall Update: देश में मानसून (Monsoon) पूरी तरह से सक्रिय है। पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। कई जगहों पर लैंड स्लाइड (Landslide) से भारी तबाही हुई है। इन राज्यों में बचाव और राहत कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया

इधर, लेह (Leh) की नुब्रा घाटी (Nubra Valley) से एयरफोर्स ने फंसे 21 नागरिकों का रेस्क्यू किया था। इनमें 5 महिलाएं थीं। ये सभी बाढ़-बारिश और लैंडस्लाइड के कारण यहां फंसे हुए थे। हिमाचल की कई सड़कें आज भी बंद हैं। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा प्रभावित हुई है।

Heavy Rainfall
Heavy Rainfall

हरियाणा में अलर्ट जारी

हरियाणा (Haryana Weather) में आज से फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र चंडीगढ़ (IMD) ने सोमवार को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें बारिश के साथ-साथ गरज और चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी। इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत जिले शामिल हैं।

राजस्थान में बारिश का दौर जारी

राजस्थान (Rajasthan Weather) में पिछले कुछ दिनों से चल रहा भारी बारिश का दौर रविवार को धीमा पड़ गया। ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहा। आज 5 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। इधर, बाड़मेर में एक कपड़ा व्यापारी की तालाब (कुंड) में डूबने से मौत हो गई। सिरोही में दो दोस्त बनास नदी में डूब गए।

Weather Himachal Pradesh
Weather Himachal Pradesh

छत्तीसगढ़ में टूरिस्ट बह गए

छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh Weather) में मौसम विभाग ने सभी जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को कवर्धा जिले के रानीदहरा वॉटरफॉल घूमने आए 5 पर्यटक बह गए, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि एक अब भी लापता है। तीन को बचाया गया है।

सरकारी स्कूल की छत गिरी

केरल (Kerla Weather) के अलपुझा के कार्तिकप्पल्ली में भारी बारिश के बाद एक सरकारी स्कूल की छत गिर गई। स्कूल 150 साल से भी पुराना है। यहां 1000 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। रविवार को छुट्‌टी के चलते जनहानि नहीं हुई।

Weather Update
Weather Update

मुंबई में जरभराव से परेशानी

मुंबई (Mumbai Weather)में भारी बारिश के कारण अंधेरी रेलवे स्टेशन और अंधेरी सबवे के आसपास गंभीर जलभराव हो गया है। पानी पास की दुकानों में घुस गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जलभराव के चलते अंधेरी सबवे को फिलहाल बंद कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा पानी निकालने का काम जारी है। मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Punjab Weather Update
Punjab Weather Update

वाराणसी के सभी घाट डूबे

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) के वाराणसी में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी किनारे के निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश होने की संभावना जताई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *