डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में तहसीलों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए मान सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। अब राज्य के डीसी (DC) प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों से सीधे फोन कर उनसे बातचीत करेंगे।
डीसी को जारी किए आदेश
इसमें वह रजिस्ट्रेशन के दौरान रिश्वत मांगने वाले किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। दरअसल, ये आदेश पंजाब सरकार (Punjab Government) के राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए हैं। उन्होंने जिलों के सभी डीसी को आदेश जारी किए है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया
उन्हें प्रतिदिन पंजीकरण कराने वाले कम से कम 5 प्रतिशत लोगों को सीधे फोन करके यह पता लगाना चाहिए कि क्या किसी ने उनसे रिश्वत ली है या रजिस्ट्रेशन कराते समय उन्हें किसी प्रकार की शर्मिंदगी का सामना तो नहीं करना पड़ा।
प्रॉपर्टी डीलरों के साथ बैठकें करने के निर्देश
इसके साथ ही सरकार ने उपायुक्तों को क्षेत्र के डीड राइटरों और प्रॉपर्टी डीलरों के साथ बैठकें करने के निर्देश दिए हैं। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार ने मोहाली से आसान रजिस्ट्री परियोजना की शुरुआत की है।







