Canada Super Visa: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान

Muskan Dogra
4 Min Read
Canada

डेली संवाद, कनाडा। Canada Super Visa: कनाडा (Canada) में रह रहे भारतीयों (Indian) के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप कनाडा (Canada) में अपने परिवार से दूर रह रहे है और परिवार को अपने पास बुलाना चाहते है तो ये आपके लिए राहत की खबर है। कनाडा (Canada) की नई सरकार ने भारतीयों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इससे अब कनाडा (Canada Living) में रहना आसान होगा।

परिवार को अपने पास बुला सकते कनाडा

दरअसल कनाडा (Canada) एक ऐसा वीजा (Visa) लेकर आया है जिसके जरिए आप अपने माता-पिता और दादा-दादी को अपने पास कनाडा (Canada) में बुला सकते है। इस वीजा का नाम है ‘सुपर वीजा’ (Super Visa)। ये वीजा आपके अपनों को न सिर्फ कनाडा (Canada) बुलाने का मौका देता है, बल्कि उन्हें 10 साल तक बार-बार आने और हर बार 5 साल तक रुकने की आजादी भी देता है।

Canada Visa
Canada Visa

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया

बता दे कि ये कोई परमानेंट रेजिडेंसी (PR) नहीं है, बल्कि एक खास तरह का विजिटर वीजा (Visiter Visa) है। कनाडा की सरकार ने माता-पिता और दादा-दादी को अपने बच्चों और नाती-पोतों के करीब लाने के लिए सुपर वीजा (Super Visa) की शुरुआत की है। इमिग्रेशन (Immigration), रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) के मुताबिक, ये वीजा कनाडाई नागरिकों या परमानेंट रेजिडेंट्स के माता-पिता और दादा-दादी को मिलता है।

Canada Super Visa
Canada Super Visa

इस वीजा (Canada Visa) की खासियत ये है कि ये 10 साल तक वैलिड रहता है और हर बार 5 साल तक कनाडा (Canada) में रुकने की इजाजत देता है। यानी अब बार-बार वीजा के लिए चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Super Visa के लिए कौन कर सकता है अप्लाई ?

  • आप कनाडाई नागरिक या परमानेंट रेजिडेंट के माता-पिता या दादा-दादी होने चाहिए।
  • आवेदन कनाडा के बाहर से करना होगा।
  • आपके पास कम से कम 1 लाख कनाडाई डॉलर की मेडिकल इंश्योरेंस होनी चाहिए, जो कनाडाई कंपनी से ली गई हो और कम से कम 1 साल तक वैलिड हो।
  • आपके बच्चे या नाती-पोते को एक इनविटेशन लेटर लिखना होगा, जिसमें वो आपकी जिम्मेदारी लें।
  • आपको मेडिकल टेस्ट पास करना होगा, ये साबित करना होगा कि आप वापस अपने देश लौटेंगे, और अपने देश की स्थिति से जुड़े दस्तावेज देने होंगे।
Canada Visa
Canada Visa

कैसे करें Super Visa के लिए अप्लाई?

  • इनविटेशन लेटर तैयार करें: आपके बच्चे या नाती-पोते को एक लेटर लिखना होगा, जिसमें आपका नाम, जन्मतिथि, यात्रा का मकसद, कनाडा (Canada) में रहने की जगह और संपर्क नंबर जैसी डिटेल्स हों।
  • ऑनलाइन या पेपर अप्लिकेशन चुनें: आप चाहें तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या पेपर बेस्ड फॉर्म भर सकते हैं।
  • जरूरी दस्तावेज जुटाएं: पासपोर्ट, रिश्ते का सबूत (जैसे बर्थ सर्टिफिकेट), मैरिज सर्टिफिकेट (अगर लागू हो), मेडिकल इंश्योरेंस का प्रूफ और इनविटेशन लेटर तैयार रखें।
  • फॉर्म भरें और जमा करें: सुपर वीजा का फॉर्म सही-सही भरें और जमा करें।
  • अगर सब कुछ ठीक रहा तो वीजा आपके पासपोर्ट में स्टैम्प हो जाएगा, जो पासपोर्ट की वैलिडिटी तक या 10 साल तक (जो भी पहले हो) वैलिड रहेगा।












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *