डेली संवाद, नोएडा। Holiday News: स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि 23 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है जिससे राज्य में सभी स्कूल बंद रहेंगे।
स्कूल व सरकारी कार्यालय और न्यायालय में अवकाश
मिली जानकारी के मुताबिक महाशिवरात्रि के अवसर पर 23 जुलाई को नोएडा (Noida) के गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी स्कूल व सरकारी कार्यालय और न्यायालय में अवकाश से संबंधित पत्र जारी किया है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया
कावंडियों की ओर से महाशिवरात्रि पर शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा। इस दौरान जगह जगह काफी भीड़ रहती है। इसको देखते हुए अवकाश घोषित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सभी स्कूलों को सूचना भेज दी गई है।