डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update News: मौसम विभाग ने पंजाब (Punjab) के 6 जिलों में आज (22 जुलाई) सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है। जबकि अन्य जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से पंजाब में 24 जुलाई तक यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया
मौसम विभाग के मुताबिक मानसा, संगरूर, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, लुधियाना, मोगा, जालंधर और शहीद भगत सिंह नगर में मध्यम बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने और तेज़ हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।

हिमाचल में बारिश का असर पंजाब में
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हो रही बारिश का असर अब पंजाब (Punjab) के डैमों पर भी दिख रहा है। सोमवार को पंडोह डैम के 5 गेट खोले गए। बीबीएमबी प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए डैम से 42 हजार क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा गया। डैम का जलस्तर लगभग 2920 फीट रिकॉर्ड किया गया, जो अभी खतरे के निशान 2941 फुट से काफी नीचे है।

पंडोह डैम के पांचों गेट खुलने के बाद ब्यास नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में बीबीएमबी प्रबंधन ने लोगों से ब्यास नदी की ओर न जाने की अपील की है।






