डेली संवाद, कनाडा। Study in Canada: आजकल भारतीय छात्रों में विदेश में पढ़ाई (Study In Abroad) का क्रेज तेज़ी से बढ़ रहा है। खासकर, कनाडा (Canada) में पढ़ाई (Study in Canada) को लेकर छात्रों में काफी क्रेज है। आज 4 लाख से ज़्यादा भारतीय छात्र कनाडा (Canada) में पढ़ाई कर रहे हैं और यह संख्या हर साल बढ़ रही है।
पढ़ाई के साथ कंपनियों में काम भी
कनाडा (Canada) के विश्वविद्यालय अपनी शिक्षा की गुणवत्ता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। कनाडा के लगभग 30 विश्वविद्यालय दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल हैं। पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को वास्तविक दुनिया का कार्य अनुभव देने के लिए को-ऑप प्रोग्राम भी हैं। इसमें छात्र पढ़ाई के साथ-साथ कंपनियों में काम भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
इसके अलावा, कनाडा (Canada) में छात्र अपनी पढ़ाई के दौरान प्रति सप्ताह 20 घंटे तक पार्ट टाइम नौकरी कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 3 साल तक कनाडा में रहने और काम करने का अवसर भी मिलता है। आज हम आपको बताएंगे कि कनाडा की 7 सबसे सस्ती यूनिवर्सिटी कौन सी हैं, जहां आप कम फीस में डिग्री हासिल कर सकते हैं।
University of Northern British Columbia- यह ब्रिटिश कोलंबिया (Columbia) के प्रिंस जॉर्ज में स्थित एक सार्वजनिक शोध विश्वविद्यालय है। इसे कनाडा का ग्रीन विश्वविद्यालय भी कहा जाता है। इस विश्वविद्यालय की ट्यूशन फीस लगभग 9.60 लाख रुपये है।
MacEwan University- एडमॉन्टन, अल्बर्टा में स्थित यह भी एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है, जिसकी शुरुआत 1971 में एक कॉलेज के रूप में हुई थी और इसे 2009 में विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ। इस विश्वविद्यालय की फीस लगभग 10.10 लाख रुपये है।
University of Manitoba- मैनिटोबा विश्वविद्यालय, कनाडा के मैनिटोबा में स्थित एक सार्वजनिक शोध विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना 1877 में हुई थी और यह पश्चिमी कनाडा का पहला सार्वजनिक विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय की ट्यूशन फीस लगभग 10.23 लाख रुपये है।
University Canada West- कनाडा के वैंकूवर में स्थित यह एक निजी, लाभकारी विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना 2005 में हुई थी। इस विश्वविद्यालय की फीस लगभग 10.67 लाख रुपये है।
Crandall University- क्रैन्डल विश्वविद्यालय, कनाडा के पूर्वी तट पर न्यू ब्रंसविक के खूबसूरत प्रांत में स्थित, कनाडा के सबसे सस्ते विश्वविद्यालयों में से एक है। इस विश्वविद्यालय की फीस लगभग 10.67 लाख रुपये है।
University of Prince Edward Island- यह प्रिंस एडवर्ड द्वीप स्थित एक विश्वविद्यालय है और एक सार्वजनिक संस्थान भी है। इसे अटलांटिक कनाडा का सबसे सस्ता सार्वजनिक विश्वविद्यालय माना जाता है। इस विश्वविद्यालय की ट्यूशन फीस लगभग 10.67 लाख रुपये है।
Cape Breton University- यह नोवा स्कोटिया में स्थित एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय भी है, जिसे सबसे सस्ते विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है। इस विश्वविद्यालय की फीस लगभग 10.79 लाख रुपये है।