Haryana News: सीईटी Exam को लेकर राज्य में 1338 परीक्षा केंद्र किए स्थापित

Muskan Dogra
1 Min Read
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह

डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह (Himmat Singh) ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के सफल, पारदर्शी और निष्पक्ष संचालन के लिए राज्यभर से आए लगभग 1400 एचएसएससी प्रतिनिधियों को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) की जानकारी दी गई है।

पहचान पत्र किए वितरित

इस अवसर पर उन्हें ड्यूटी आदेश और पहचान पत्र भी वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में एक समन्वयक नियुक्त किया जाएगा, जो संबंधित उपायुक्त के साथ मिलकर परीक्षा से जुड़ी सभी गतिविधियों का समन्वय करेगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

प्रदेशभर में कुल 1338 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें हर केंद्र पर आयोग का एक प्रतिनिधि तैनात रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *