War Against Drugs: डिप्टी स्पीकर ने बुलाई विशेष मीटिंग, जाने वजह

Daily Samvad
7 Min Read
Deputy Speaker Jai Krishan Singh Rouri calls special meeting

डेली संवाद, चंडीगढ़। War Against Drugs: नशों के विरुद्ध शुरु की जंग को जारी रखते हुये आज पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण सिंह रोड़ी (Jai Krishan Singh Rouri) द्वारा नशा विरोधी मुहिम के हिस्से के तौर पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह राष्ट्रीय मैराथन करवाने के लिए एक विशेष मीटिंग बुलायी गई।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

नशों के विरुद्ध राज्य स्तरीय मुहिम चलाई जा रही

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व अधीन पंजाब के नौजवानों को बचाने, उनके भविष्य को सुरक्षित करने और एक जीवंत, खुशहाल और खेल प्रेमी राज्य के तौर पर पंजाब की शान को बहाल करने के लिए नशों के विरुद्ध राज्य स्तरीय मुहिम चलाई जा रही है। आज की विशेष मीटिंग इसी संदर्भ में बुलाना गई थी, और उन्होंने उम्मीद जतायी कि हर पंजाबी द्वारा सरकार के इस प्रयास का दिल से समर्थन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि चल रही नशा विरोधी मुहिम के हिस्से के तौर पर 27 सितम्बर, 2025 को फ़ुटबाल की नर्सरी के तौर पर जाने जाते माहिलपुर (गढ़शंकर), ज़िला होशियारपुर में राज्य स्तरीय शहीद- ए- आज़म भगत सिंह नेशनल मैराथन करवाई जायेगी और यह मीटिंग विशेष तौर पर इस राज्य स्तरीय समागम सम्बन्धी योजना बनाने के लिए बुलायी गई थी। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय समागम की तैयारियां सम्बन्धित विभागों के सहयोग से पूरी की जा सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस मैराथन में एस.आर.एस.एफ एन.जी.ओ की तरफ से भी सहयोग दिया जा रहा है।

जन्मभूमि खटकड़ कलाँ में करवाया गया

श्री जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने इस बात पर रौशनी डाली कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान द्वारा अपना शपथ ग्रहण समागम शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह की जन्मभूमि खटकड़ कलाँ में करवाया गया था और हर साल शहीद-ए-आज़म के जन्मदिन के मौके पर वहाँ राज्य स्तरीय समागम करवाया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस साल भी शहीद-ए-आज़म के जन्म दिन 28 सितम्बर, 2025 के मौके पर राज्य स्तरीय समागम करवाया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि इसी सम्बन्ध में एक दिन पहले तारीख़ 27 सितम्बर, 2025 को शहीद- ए- आज़म सरदार भगत सिंह को समर्पित यह मैराथन करवाई जा रही है।

ऐसे प्रयास करना हमारा फर्ज बनता

उन्होंने बताया कि इन दिनों में ही विश्व पर्यटन दिवस भी मनाया जा रहा है। इस लिए उन्होंने विश्व पर्यटन दिवस और शहीद- ए- आज़म के जन्म दिन को समर्पित राज्य स्तरीय प्रोग्राम बनाने का विचार किया जा रहा है जिससे इसको एक महत्वपूर्ण और उद्देश्यपूर्ण समागम बनाया जा सके।

उन्होंने बताया कि शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह ने एक ख़ुशहाल और प्रगतिशील देश का स्वप्न देखा था जिसमें हर नौजवान देश के लिए बलिदान देने का जज़्बा रखता हो। उन्होंने कहा कि सरदार भगत सिंह की सोच को मुख्य रखते हुये नशों को जड़ से ख़त्म करने के लिए ऐसे प्रयास करना हमारा फर्ज बनता है। उन्होंने कहा कि यह मैराथन हमारे नौजवानों को नशों से दूर रहने और नशा मुक्त पंजाब सृजन करने के लिए दौड़ने, नौजवानों को खेल के साथ जोड़ने के साथ साथ देशभक्तों को समर्पित होगी जिससे हमारे नौजवानों में देशभक्ति का जज़्बा पैदा हो सके।

मैराथन में विभिन्न श्रेणियां शामिल

उन्होंने बताया कि इस मैराथन में 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 42 किलोमीटर की विभिन्न श्रेणियां शामिल होंगी जिसमें बच्चे, नौजवान, बुज़ुर्ग और दिव्यांग हिस्सा ले सकेंगे। विजेताओं की हौसला अफ़जायी के लिए उनको अलग- अलग इनामों के साथ भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान पंजाब द्वारा ‘‘शहीद- ए- आज़म भगत सिंह स्पोर्टस आइकन अवार्ड’’ भी दिया जायेगा।

इस प्रोग्राम में स्कूल, कॉलेज और विश्विद्यालय भी शामिल होंगे और देश-विदेश में यश अर्जित करने वाली प्रमुख हस्तियों को शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए खेल और युवक सेवाएं विभाग, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग का सहयोग लिया जायेगा।

Deputy Speaker, Jai Krishan Singh Rouri
Deputy Speaker, Jai Krishan Singh Rouri

मीटिंग में ये रहे शामिल

मीटिंग में शामिल होने वालों में श्री जय कृष्ण सिंह रोड़ी, डिप्टी स्पीकर, श्री परमिन्दर सिंह गोल्डी, चेयरमैन, पंजाब युवा विकास बोर्ड, श्री सरवजीत सिंह (आई.ए.एस.), विशेष मुख्य सचिव, खेल और युवक सेवाएं विभाग, श्री अभिनव त्रिखा (आई.ए.एस), सचिव, पर्यटन विभाग, डा. एस. पी. आनंद कुमार (आई.ए.एस) विशेष सचिव, खेल और युवक सेवाएं विभाग, श्रीमती दीप्ति उप्पल (आई.ए.एस.) विशेष सचिव, स्थानीय निकाय विभाग, श्रीमती आशिका जैन, डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर, श्री सन्दीप कुमार मलिक (आई.पी.एस.) होशियारपुर।

श्री ए. के. कल्पना, अतिरिक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, श्री परषोतम कुमार, उप सचिव, आम राज प्रबंध विभाग, श्री दीपांकर गर्ग, उप सचिव, आम राज प्रबंध विभाग, डा. अजीतपाल सिंह, संयुक्त डायरैक्टर, खेल और युवक सेवाएं विभाग, डा. हितिन्दर कौर, डायरैक्टर, स्वास्थ्य सेवाएं, डा. सन्दीप, स्टेट प्रोजैक्ट अफ़सर, मैंटल हैल्थ एंड डीएडिकशन, श्री विमल कुमार सेतीया, डायरैक्टर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब, सनदीप सिंह गड़ा, अतिरिक्त डायरैक्टर प्रशासन सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, संयुक्त प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, पंजाब, श्री अरविन्दर सिंह, प्रिंसिपल हरभजन सिंह स्पोर्टिंग क्लब, माहिलपुर, डा. परमिन्दर सिंह, प्रिंसिपल, एस.जी.जी.एस. खालसा कालेज माहिलपुर।

डा. बसंत गर्ग नोडल अफ़सर, एंटी ड्रग कैंपेन, डा. साजन शर्मा, एस.आर.एस.एफ. श्री मोहित बांसल, एस.आर.एस.एफ. श्री लक्ष्य भारती, एस.आर.एस.एफ. और श्री राम लोक खटाना, सचिव, पंजाब विधान सभा और श्री मोहत अत्तरी, लोक संपर्क अफ़सर, डिप्टी स्पीकर, पंजाब विधान सभा शामिल थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *