डेली संवाद, चंडीगढ़/ऑकलैंड। Punjab News: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने अपने न्यूजीलैंड दौरे के दौरान ऑकलैंड के श्री गुरु रविदास टैंपल हिल बॉम्बे हिल में स्थित डा. अम्बेदकर पुस्तकालय (Dr. Ambedkar Library) का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रवासी पंजाबी बच्चों को पंजाबी भाषा से जोड़ने में यह पुस्तकालय अहम भूमिका अदा कर रहा है।

मातृभाषा पंजाबी के साथ जोड़ कर रखेंगे- गढ़ी
गढ़ी (Jasvir Singh Garhi) ने कहा कि पंजाबी संस्कृति को तभी हम अपनी भावी पीढ़ियों तक पहुँचा सकेंगे यदि उनको हम अपनी मातृभाषा पंजाबी के साथ जोड़ कर रखेंगे। उन्होंने कहा कि जहाँ श्री गुरु रविदास टैंपल बॉम्बे हिल हमारे गुरूओं की तरफ से दर्शाये मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है वहाँ यह पुस्तकालय हमें ज्ञान देने साथ-साथ संस्कृति के साथ भी जोड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस मौके पर उनके साथ प्रधान निर्मलजीत सिंह भट्टी, उप-प्रधान मलकियत सिंह सहोता, जरनल सचिव हंस राज कटारिया, सहायक सचिव पलविन्दर सिंह, ख़ज़ांची प्रदीप कुमार चेज़ार, सहायक ख़ज़ांची सुरिन्दर कुमार, ऑडिटर पंकज कुमार, मैंबर पियारा रत्तू, रविन्द्र सिंह झम्मट, कुलविन्दर सिंह झम्मट, जसविन्दर संधू, करनैल बद्धण शामिल थे।






