डेली संवाद, गुरदासपुर। Accident News: पंजाब (Punjab) में स्कूली बच्चों से भरी स्कूल बस (School Bus) के साथ भयानक हादसा हो गया है जिसके कारण बच्चों में चीख पुकार मच गई है।
ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल की बस पलटी
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला गुरदासपुर (Gurdaspur) के दीनानगर (Dina Nagar) के बाईपास के पास स्थित एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब बच्चों को लेकर जा रही ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल की एक निजी बस पलट गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तभी वहां मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया। हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि बस का संतुलन बिगड़ेने से बस पलट गई थी।

मौके पर पहुंचीं प्रिंसिपल
वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्कूल प्रिंसिपल घटनास्थल पर पहुंचीं और बच्चों की हालत का जायज़ा लिया। इस दौरान प्रिंसिपल ने बताया कि मौसम खराब था और रास्ता भी संकरा था, जिस कारण बस पलट गई।






