डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Rainfall News Update: पंजाब में दो दिनों से बारिश के चलते कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सतलुज (Satluj River) दरिया से सटे इलाके और गांवों के लोगों को चेतावनी जारी की गई है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश के कारण डैमों से पानी छोड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
मौसम विभाग ने पंजाब (Punjab) के कुछ स्थानों पर बारिश का यलो अलर्ट है। इस दौरान चार जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में हिमाचल से सटे पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली शामिल हैं।

पंजाब के शहरों का तापमान
कल की तुलना में आज औसत अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, यह राज्य के सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री कम दर्ज किया गया है। सबसे अधिक तापमान अबोहर का दर्ज किया गया है, जो 35 डिग्री रहा है।
वहीं, पठानकोट में 50 एमएम और लुधियाना में 31 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 29 जगह सुबह 8 बजे तक बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया था। इस दौरान कई इलाकों में बारिश हुई है।

कपूरथला में दीवार गिरी
कपूरथला के सब्जी मंडी एरिया में 100 साल पुरानी खस्ताहाल इमारत गिर गई है। हालांकि इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। करीब आठ घंटे कल लगातार बारिश हुई थी। इस वजह से इमारत की नींव कमजोर हो गई थी।
वहीं, मोगा में एक अंडर पास में पानी भर गया था। इस वजह से कार सवार परिवार फंस गया था। जिसे लोगों ने बड़ी मुश्किल से निकाला है। वहीं, आज हिमाचल में बाढ़ की वजह से डैमों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड पर है।






