डेली संवाद, लुधियाना। Accident In Punjab: पंजाब (Punjab) में बस और टिपर के बीच टक्कर होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि महिलाओं से भरी बस और टिपर के बीच भीषण टक्कर हो गई है जिसमें 20 महिलाएं घायल हो गई है।
मिनी बस और पत्थर से लदे टिपर की टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) के खन्ना (Khanna) में बीजा चौक पर फैक्ट्री की मिनी बस और पत्थर से लदे टिपर की टक्कर हो गई। हादसे में बस पलट गई, जिससे 20 से अधिक महिला मजदूर घायल हो गईं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
इनमें से 10 महिलाओं की स्थिति गंभीर है। जिनको अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। घायल महिला सुनीता, निक्की, बीना देवी, कंचन ने बताया कि वह गोबिंदगढ़ से दोराहा में कौर सेन धागा फैक्टरी में काम के लिए जा रही थी।
20 से 25 सवार थी महिलाएं

जैसे ही उनकी बस बीजा के पास पहुंची तो बजरी से भरे टिप्पर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस बीच रोड पर पलट गई। बस में करीब 20 से 25 महिलाएं सवार थी, जिनमें से ज्यादातर को चोट आई है।






