डेली संवाद, वॉशिंगटन डीसी। Coldplay Controversy: पिछले सप्ताह कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के कैमरों ने अनजाने में एक वैश्विक विवाद खड़ा कर दिया था। दरअसल, अमेरिका (America) के बॉस्टन (Boston) में हुए कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट (Coldplay Concert) का 2 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें डाटा सॉफ्टवेयर स्टार्टअप एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन (Andy Byron) अपनी कंपनी की HR हेड क्रिस्टी कबॉट (Kristin Cabot)के साथ रोमांस करते दिखाई दिए थे।

बायरन और क्रिस्टी दोनों पहले से शादीशुदा
बायरन और क्रिस्टी दोनों पहले से शादीशुदा हैं। ऐसे में इस वीडियो के वायरल (Video Viral) होने पर काफी हंगामा मचा। हालांकि एक रॉक कॉन्सर्ट में किसी जोड़े का ‘किसकैम’ में होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन समस्या यह है कि कैबोट और बायरन अपने जीवनसाथी को धोखा दे रहे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
इस घटना के बाद बायरन और क्रिस्टी की फैमिली भी दुनिया की नजरों में आ चुकी है। क्रिस्टी के पति एंड्रयू कबॉट एक रम कंपनी के मालिक हैं। उनका ताल्लुक अमेरिका के ‘बॉस्टन ब्राह्मण’ परिवार से है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की Astronomer के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) Andy Byron ने इस्तीफा दे दिया है। जानिए कौन हैं अमेरिका में रहने वाले बॉस्टन ब्राह्मण?
बोस्टन ब्राह्मण कौन हैं?
अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कैबट का विवाह ‘बोस्टन ब्राह्मणों’ से संबंधित एक प्रभावशाली और धनी परिवार में हुआ था। यह शब्द केवल उच्च जाति के हिंदू समुदाय से प्रेरित है – जिसे 1860 के दशक में लेखक और चिकित्सक ओलिवर वेंडेल होम्स सीनियर ने गढ़ा था। उन्होंने बोस्टन के पुराने अभिजात वर्ग (अमेरिकी अभिजात वर्ग के लिए एक बंद वर्ग) की तुलना भारतीय ब्राह्मणों से की थी और उनकी पैतृक प्रतिष्ठा, सामाजिक संबंधों, परोपकार और गरिमापूर्ण व्यवहार का हवाला दिया था।
क्रिस्टिन और एंड्रयू कैबट इन संस्थापक परिवारों में से एक हैं, जिनके कई व्यवसायों से संबंध हैं। कैबट परिवार ‘बोस्टन के प्रथम परिवारों’ में बेहद प्रतिष्ठित हैं – इतने दुर्लभ कि कैनेडी परिवार भी उनके लिए बाहरी माने जाते थे। रिपोर्टों के अनुसार, उनके व्यवसाय में शिपिंग और कार्बन ब्लैक निर्माण (टायर उत्पादन का एक महत्वपूर्ण घटक) सहित कई क्षेत्र शामिल हैं। उनके पति प्राइवेटियर रम के छठी पीढ़ी के मालिक हैं और पीढ़ियों से काफी धनी व्यक्ति हैं।

बॉस्टन शहर से शुरू हुआ बॉस्टन ब्राह्मणों का सफर
बॉस्टन शहर के कल्चर और व्यापार के चलते इसे अमेरिका का एथेंस कहा जाता है। बॉस्टन ब्राह्मण इसी शहर के पढ़े लिखे सफल अमीर व्यापारी बैंकर आदि थे। उनका मानना था कि ईश्वर ने उन्हें बॉस्टन शहर को बसाने और सांस्कृतिक और बौद्धिक आदर्श बनाने के लिए चुना है। वे खुद को बाकी दुनिया के लिए मिसाल कायम करने वाले समाज के तौर पर देखते थे।
बॉस्टन ब्राह्मण अमेरिका में दास प्रथा को समाप्त करने वाले पहले आंदोलनों में शामिल रहे और गुलामों को स्वतंत्र कराने के लिए अभियान चलाया। हालांकि समय के साथ इस वर्ग का प्रभाव धीरे-धीरे कम होता गया। 20वीं सदी में जब बड़ी संख्या में आयरिश, इटालियन और यहूदी आप्रवासी बॉस्टन आए। इससे शहर की संस्कृति में बदलाव आया और बॉस्टन ब्राह्मणों का वर्चस्व धीरे-धीरे कम होता गया।







