डेली संवाद, हिमाचल प्रदेश। Himachal Bus Accident: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बड़ा हादसा हो गया है जिसमे 5 लोगों की मौत हो गई है। हिमाचल में एक सरकारी बस खाई में गिर गई है।
5 यात्रियों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी के सरकाघाट में पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस खाई में गिर गई। इसमें 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 23 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। वहीं 3 की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
घायलों को नजदीकी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 25 से ज्यादा यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार, निगम की बस जामनी से सरकाघाट आ रही थी। इस दौरान सरकाघाट-जमनी-दुर्गापुर सड़क पर मसेरन तालगरा के पास सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
मसेरन से सरकाघाट की ओर आ रही थी बस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस मसेरन से सरकाघाट की ओर आ रही थी और जैसे ही वह एक तीखे मोड़ पर पहुंची, चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका। बस सीधी नीचे खाई में लुढ़क गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।






