RBI Big Action: अगर आपके भी इस बैंक में है पैसे तो पढ़े ये खबर, RBI ने रद्द किया लाइसेंस

Muskan Dogra
2 Min Read
RBI Big Action

डेली संवाद, नई दिल्ली। RBI Big Action: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एक बैंक के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है।

कारवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द

मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कर्नाटक स्थित कारवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Karwar Urban Co-operative Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह बैंक अब जमाकर्ताओं के लिए सुरक्षित नहीं है और इसकी वित्तीय स्थिति बेहद खराब हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान

RBI की ओर से 22 जुलाई 2025 को जारी आदेश में बताया गया कि बैंक के पास न तो पर्याप्त पूंजी है और न ही भविष्य में आय बढ़ने की कोई संभावना। इसके चलते बैंक का संचालन जमाकर्ताओं के हितों के खिलाफ है। साथ ही, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार को बैंक को बंद करने और उसके लिए एक लिक्विडेटर नियुक्त करने का अनुरोध भी किया गया है।

बैंकिंग सेवाओं पर लगी रोक

लाइसेंस रद्द होते ही बैंक पर सभी तरह की बैंकिंग सेवाओं को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। आरबीआई ने स्पष्ट किया कि कारवार को-ऑपरेटिव बैंक धारा 11(1), 22(3)(D) और बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट, 1949 की अन्य धाराओं का पालन करने में विफल रहा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *