डेली संवाद, नई दिल्ली। Plane Missing: एक विमान के अचानक रडार से गायब होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि रूस (Russia) का एक विमान अचानक रडार से गायब हो गया है। ये विमान एएन-24 पैसेंजर प्लेन है।
विमान में सवार थे 50 लोग
बताया जा रहा है कि विमान में करीब 50 लोग सवार थे। गुरुवार को रूस (Russia) के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में विमान का संपर्क एअर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया। वहीं रायटर्स के मुताबिक ये विमान रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में उड़ रहा था।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
लोकल इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने बताया कि विमान खाबरोवस्क, ब्लागोवेशचेंस्क होते हुए टिंडा जा रहा था। यह चीन की सीमा के पास है। टिंडा पहुंचने से पहले वह रडार से गायब हो गया और उसका संपर्क टूट गया।
यात्रियों में 5 बच्चे भी शामिल
इस दौरान अमूर के गवर्नर वासिली ओरलोव ने टेलीग्राम पर बताया कि लापता विमान अंगारा एयरलाइंस का है। इसमें 43 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। यात्रियों में 5 बच्चे भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि विमान की तलाश के लिए सभी जरूरी संसाधन और टीमें तैनात कर दी गई हैं।
बचाव कार्य में काफी अड़चने
रडार स्क्रीन से गायब होने के बाद विमान की लोकेशन को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, जिससे चिंता और गहराती जा रही है। माना जा रहा है कि विमान ने उड़ान के बाद चीन सीमा के समीप अमूर क्षेत्र की ओर रुख किया था, जहां भारी जंगल और पहाड़ी इलाके मौजूद हैं। इलाके की भौगोलिक चुनौतियों को देखते हुए बचाव कार्य में भी काफी अड़चने आ रही हैं।






