Saiyaara: बिना किसी बड़े प्रमोशन के हिट फिल्म बनी ‘सैयारा’, सिर्फ 6 दिनों में कमाए इतने करोड़ों

Daily Samvad
8 Min Read
Saiyaara Movie

डेली संवाद, मुंबई। Saiyaara: कहते हैं फिल्म निर्देशक अगर अपनी ऑडियंस की नब्ज जानता है, तो उसकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसा ही कुछ किया है मोहित सूरी ने, अपनी सफल फिल्मों की लिस्ट में उन्होंने ‘सैयारा’ का नाम भी शामिल कर लिया है। एक तरफ जहां बॉलीवुड की ‘सिकंदर’ से लेकर ‘हाउसफुल 5’ और सितारे जमीन पर बिग बजट फिल्में दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाने में असफल रही हैं, तो वहीं अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लाई है।

फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं। हर रोज इसकी कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है। साथ ही दर्शक फिल्म देखने थिएटर में पहुंच रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन का कहना है कि आज के समय में बहुत जरूरी है कि युवा वर्ग से जुड़ा जाए। अनीत पड्डा लीड एक्ट्रेस के तौर अपनी पहली फिल्म सैयारा (Saiyaara) से रातोंरात स्टार बन गई हैं। फिल्म में उनकी अदाकारी इतनी पसंद की गई कि लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन-फॉलोइंग अचानक से बढ़ गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Spotify India (@spotifyindia)

फिल्मों के लिए प्रमोशन कितना जरूरी?

इन दिनों फिल्मों की सफलता काफी हद तक प्रमोशन पर ही निर्भर करती है। ऐसा माना जाता है कि जितना ज्यादा प्रमोशन होगा, उतनी ही फिल्म की जानकारी दर्शकों तक पहुंचेगी। इसके अलावा सोशल मीडिया (Social Media) पर इन्फ्लुएंसर्स के साथ मिलकर फिल्मों के गानों के रील्स बनवाना भी प्रमोशन का एक अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन सैयारा फिल्म के साथ ये सब नहीं हुआ। न तो इसका कोई बड़ा प्रमोशन किया गया, न ही कोई इंटरव्यू हुआ।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान

अतुल मोहन ने कहा कि सिनेमा का असली दर्शक आज का युवा वर्ग ही है। हाल के समय में ऐसा कंटेंट बनाया जा रहा था जो युवाओं से जुड़ नहीं पा रहा था। लेकिन इस फिल्म के जरिए आज की पीढ़ी न सिर्फ फिल्म से बल्कि इसके गानों से भी जुड़ाव महसूस कर रही है। जहां तक प्रमोशन की बात है, एक शहर से दूसरे शहर जाकर प्रचार करना अब पुराना ट्रेंड बन चुका है। आज के युवाओं को वही चीजें आकर्षित करती हैं, जिनसे वे खुद को जोड़ पाते हैं।’

आपको बताते चले की पहले दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग करने वाली अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ये फिल्म रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। छठे दिन भी इसका जलवा कायम है और कलेक्शन लगभग पहले दिन के कलेक्शन के बराबर है। जी हां, बुधवार को इसने 21 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है।

थिएटर में सिर्फ चलती है एक्शन फिल्म्स

लोग अक्सर सोचते हैं कि थिएटर में सिर्फ एक्शन वाली फिल्में ही चलती हैं। लेकिन सैयारा ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है। इस फिल्म ने दिखाया है कि अच्छी कहानी और भावनाओं से भरी अच्छी एक्टिंग भी दर्शकों को थिएटर तक ले आती है।

अतुल मोहन ने कहा, आप खुद सोचिए न, हम सिनेमा में आखिर दिखा क्या रहे हैं? ज्यादातर कंटेंट वही पुराना है। रीमेक पर रीमेक बनाए जा रहे हैं। अगर सैयारा की बात करें, तो यह फिल्म हमारे और आपके लिए कोई नई चीज नहीं है। लेकिन 10 से 15 साल के जो बच्चे हैं, जिन्होंने ‘आशिकी 2’ नहीं देखी, उनके लिए यह सब कुछ नया है। उनके लिए यह एक फ्रेश लव स्टोरी होगी। वैसे भी, बॉलीवुड की हमेशा से पहचान रोमांटिक फिल्मों से रही है, लेकिन पिछले कुछ सालों से इस जॉनर को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

Ahaan Panday and Aneet Padda in Saiyaara Movie
Ahaan Panday and Aneet Padda in Saiyaara Movie

बिना किसी बड़ी स्टार पावर के बनी हिट

फिल्म सैयारा से चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उनके अपोजिट अनीत पड्डा नजर आई हैं। खास बात यह है कि सैयारा में कोई भी बड़ा सितारा नहीं है, फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।

फिल्म की कमाई हर दिन बढ़ रही है, जिससे साबित होता है कि दर्शक सिर्फ बड़े नामों से नहीं, बल्कि अच्छी कहानी और प्यारे सॉन्ग से भी खुश होते हैं। अब तक सैयारा ने 138 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

थिएटर में पिट जाती हैं डेब्यू फिल्म्स

फिल्म इंडस्ट्री में नए कलाकारों के लिए थिएटर में अपनी पहली फिल्म दिखाना अक्सर बड़ी चुनौती साबित होता है। ज्यादातर दर्शक बड़े स्टार्स की ही फिल्मों को देखने थिएटर आते हैं, जिसकी वजह से डेब्यू फिल्में कम कमाई कर पाती हैं और कई अच्छी फिल्मों को थिएटर में पर्याप्त दर्शक नहीं मिल पाते।

लेकिन इस फिल्म ने इस मिथ्स को तोड़ दिया है। रोजाना सैयारा के शो हाउसफुल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग स्क्रीन के सामने डांस करते दिख रहे हैं तो कुछ के आंसू बहाते हुए भी वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

मोहित सूरी की ‘सैयारा’ पर नकल का आरोप

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा विवादों में भी रही। इंटरनेट यूजर्स फिल्ममेकर पर नकल का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि ये फिल्म साल 2004 में आई कोरियन फिल्म ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ की कॉपी है। रेडिट और एक्स यूजर का दावा है कि ‘सैयारा’ और 2004 की कोरियन फिल्म ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ के बीच काफी समानताएं हैं।

दोनों फिल्मों की कहानी काफी मिलती-जुलती है। मोहित सूरी पर इससे पहले भी कोरियन फिल्मों को कॉपी करना का आरोप लगा चुका है। उनकी फिल्म ‘एक विलेन’ और ‘मर्डर 2’ भी कोरियन फिल्म की नकल है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *