डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार हो रही बारिश का असर पंजाब (Punjab) के सीमावर्ती जिलों पर भी देखने को मिल सकता है। जिसके चलते मौसम विभाग ने आज पंजाब में भी येलो अलर्ट जारी किया है।
सामान्य के क़रीब पहुंचा तापमान
राज्य के ज़्यादातर ज़िलों में कल बारिश हुई, लेकिन इसके बावजूद पंजाब के औसत अधिकतम तापमान में 3.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य का तापमान अब सामान्य के क़रीब पहुँच गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
इसके साथ ही बुधवार को बठिंडा 36.5 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि अमृतसर में 30.9, लुधियाना में 32.8, पटियाला में 33.6 और गुरदासपुर में 31 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। आज बारिश के कारण पंजाब के तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्यम बारिश की संभावना
पठानकोट, होशियारपुर और गुरदासपुर में मध्यम बारिश की संभावना है। जिसके बाद अगले तीन दिनों तक राज्य में स्थिति सामान्य रहने की उम्मीद है लेकिन 27-28 जुलाई की मध्यरात्रि से बारिश का नया दौर शुरू हो जाएगा। हिमाचल से सटे जिलों में मध्यम बारिश और अन्य राज्यों में सामान्य बारिश के हालात बन सकते हैं।






