डेली संवाद, कपूरथला। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि 2 ड्रग तस्करों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई है।
2 ड्रग तस्करों की पुलिस से मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के कपूरथला (Kapurthala) में थाना फत्तूढिंगा के अधीन गांव खीरांवाली के पास नशे की खेप लेकर अमृतसर से आ रहे 2 ड्रग तस्करों की कपूरथला पुलिस से मुठभेड़ हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
इस दौरान कार सवार आरोपियों ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों तस्करों को हथियारों और नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार फायरिंग में एक तस्कर घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तस्कर किसी बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।







