डेली संवाद, मंडी गोबिंदगढ़/लुधियाना/जालंधर। GST Bogus Billing News Update: पंजाब (Punjab) के मंडी गोबिंदगढ़ (Mandi Gobindgarh), लुधियाना (Ludhiana) और जालंधर (Jalandhar) में बड़े स्तर पर जीएसटी (GST) चोरी करने का भंडाफोड़ हुआ है। मंडी गोबिंदगढ़ में जीजा-साले की जोड़ी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में लुधियाना और जालंधर के कारोबारी का नाम भी जुड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
जानकारी के मुताबिक जीएसटी (GST) विभाग की टीम ने आज मंडी गोबिंदगढ़ (Mandi Gobindgarh) में B नाम वाले एक कारोबारी के साथ उसके साले को भी काबू किया है। आरोप है कि जीजा-साले की जोड़ी ने पंजाब सरकार (Punjab Government) को करोड़ों रुपए की चपत लगाई है। फिलहाल तीन फर्मों के नाम सामने आए हैं।

इन तीन फर्मों के खिलाफ कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक A, G और K नाम की तीन फर्मों पर जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इन तीनों फर्मों द्वारा जीएसटी चोरी की जा रही थी। सूचना के आधार पर तीनों फर्मों में दबिश दी गई, जहां जीएसटी चोरी पकड़ी गई है।
फिलहाल अभी तक किसी तरह से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन विभागीय सूत्रों की माने तो इन तीनों फर्मों द्वारा करोड़ों रुपए की बोगस बिलिंग की जा रही थी। जिसके तार सीधे तौर पर लुधियाना के गिल रोड और जालंधर में होशियारपुर रोड व 120 फुटी रोड से जुड़े हैं।

जालंधर के कारोबारी का नाम भी आया सामने
सूत्र बताते हैं कि ये फर्में लुधियाना और जालंधर के के कुछ बड़े कारोबारियों को 2% कमीशन लेकर बोगस बिलिंग मुहैया करवाती है, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा है। इसकी जांच जीएसटी (GST) विभाग द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल विभाग के सूत्र बताते हैं रोजाना लाखों रुपए की टैक्स चोरी हो रही है।
सूत्रों से पता चला है कि जालंधर का एक कारोबारी बड़ी सफाई के साथ रोज करीब 15 लाख रुपए की GST चोरी करता है। सूत्र बताते हैं कि दूसरे राज्यों से जालंधर के लिए माल मंगवाता है, लेकिन उसे मंडी गोबिंदगढ़ और लुधियाना में खाली करवा देता है। फिर जालंधर के बिल बुक पड़ोसी राज्य हिमाचल में खपाता है। इसमें कुछ अफसरों की मिलीभगत भी बताई जा रही है।






