डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर शहर (Jalandhar City) में सीवरेज, सफाई, सड़क और पेयजल की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने आज धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) के अगुवाई में कांग्रेसी पार्षदों और नेताओं ने नगर निगम मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और मेयर के खिलाफ नारेबाजी की गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
जिला कांग्रेस के प्रधान राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) ने कहा कि शहर में सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हैं। बारिश का सीजन और सीवरेज के ओवर फ्लो होने के कारण कई इलाकों में बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि मेयर वनीत धीर पूरी तरह से फ्लाप साबित हुए हैं। क्योंकि शहर में न तो सफाई करवा पा रहे हैं और न ही सीवरेज की सफाई हो पा रही है।

सीवरेज की सफाई नहीं, बीमारी फैलने का डर
राजिंदर बेरी ने कहा कि नगर निगम बारिश से पहले सीवरेज की सफाई करवाता है, जिससे बारिश के दिनों में पानी इकट्ठा न हो सके। लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया, जिससे शहर के कई हिस्सों में गंदा पानी जमा है। बीमारी फैलने का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि कई इलाकों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे कभी भी बीमारी फैल सकती है।
कमिश्नर भी नहीं कर रहे हैं काम
वहीं, विधायक बावा हैनरी ने कहा कि उनके नार्थ हलके में जगह जगह गंदा पानी भरा है। लोग सीवरेज के गंदे पानी से परेशान हैं। कई दिन पहले उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से सीवरेज की सफाई करवाने को कहा था, लेकिन सीवरेज की सफाई नहीं हो सकी है। इस मौके पर कई नेता और वर्कर मौजूद थे।






