डेली संवाद, लुधियाना। Holidays Cancel: पंजाब (Punjab) में नगर निगम के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियां रेड कर दी गई है।
26-27 जुलाई की छुट्टियां रद्द
बता दे कि लुधियाना (Ludhiana) में नगर निगम के ऑफिस 26-27 जुलाई की छुट्टियों के दौरान भी खुले रहेंगे। इस बात का फैसला कमिश्नर आदित्य द्वारा बुलाई गई चारों जोनों के अधिकारियों की बैठक में लिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
बता दे कि पंजाब में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने की डेडलाइन 31 जुलाई है इसके बाद प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 18 फीसदी ब्याज व 20 फीसदी पैनल्टी देनी होगी। इससे पहले लोगों को ब्याज-पैनल्टी की माफी का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए ऑफिस खुले रहेंगे।
हर हफ्ते करनी होगी 2.5 करोड़ की वसूली
इसके साथ ही नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों को हर हफ्ते 2.5 करोड़ की वसूली करनी होगी। यह टार्गेट कमिश्नर आदित्य द्वारा बुलाई गई ए.टी.पी. व इंस्पैक्टरों की मीटिंग के दौरान फिक्स किया गया है।






